प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे 'चाय वाले बाबा', 41 साल से 'सिर्फ चाय पीकर' हैं जीवित

प्रयागराज महाकुंभ में 'चाय वाले बाबा' नाम से प्रसिद्ध एक साधु को देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। 'एएनआई' की रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा 41 साल से मौन हैं और वह सिर्फ चाय पीकर जीवित हैं व रोज़ाना 10 कप चाय पीते हैं। बकौल रिपोर्ट्स, वह वॉट्सऐप के ज़रिए प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों के सवालों के जवाब देते हैं।

Load More