पोलैंड के रेडियो स्टेशन ने पत्रकारों को बर्खास्त कर AI 'प्रेज़ेंटर्स' को किया नियुक्त

पोलैंड के एक रेडियो स्टेशन ने अपने पत्रकारों को बर्खास्त करने के बाद एआई तकनीक के ज़रिए तैयार किए गए 'प्रेज़ेंटर्स' के साथ प्रसारण शुरू किया है। वहीं, पत्रकारों और एक फिल्म समीक्षक ने रेडियो स्टेशन के फैसले का विरोध किया है। रेडियो स्टेशन प्रमुख के मुताबिक, पत्रकारों को श्रोताओं की संख्या शून्य के करीब होने के कारण निकाला गया।

Load More