प्लीज़ ऐसा मत करो: शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पैपराज़ी के पीछा करने पर उनके पति

ऐक्ट्रेस व मॉडल शेफाली जरीवाला (42) के निधन के बाद उनके पति पराग त्यागी ने उनका पीछा कर रहे पैपराज़ी से हाथ जोड़कर कहा, "प्लीज़ ऐसा मत करो।" वहीं, त्यागी के अस्पातल जाने को फिलमाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर भी कई यूज़र्स ने पैपराज़ी की आलोचना की है। एक यूज़र ने लिखा, "भाई थोड़ी सी प्राइवेसी दे दो।"

Load More