प्रॉपर्टी एडवाइज़र रोहित जांगड़ा ने प्लॉट खरीदते हुए फ्रॉड से बचने के लिए 8 बताए हैं। उन्होंने कहा, "टाइटल डीड की जांच करें, इनकंब्रेंस सर्टिफिकेट लें, सेल डीड, रजिस्ट्री व रेरा रजिस्ट्रेशन नंबर चेक करें, भूमि रिकॉर्ड्स की जांच करें, अप्रूवल्स और एनओसी चेक करें, आसपास के लोगों से पूछताछ करें और वकील या प्रॉपर्टी एक्सपर्ट से सलाह लें।