प्लेन क्रैश के बाद वीर दास ने किया एअर इंडिया का बचाव, कहा- समय बताएगा क्या हुआ था

कॉमेडियन-ऐक्टर वीर दास ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद एअर इंडिया के बचाव में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा, "मैंने अपनी पूरी ज़िंदगी एअर इंडिया से उड़ान भरी है...यह ऐसी एयरलाइन नहीं है जिसमें कोई समस्या न हो लेकिन मैं उन्हें आसमान में सबसे बेहतरीन क्रू के रूप में जानता हूं। समय बताएगा कि...उड़ान में क्या हुआ।"

Load More