प्लेन क्रैश के बाद से लापता हैं फिल्ममेकर; दुर्घटनास्थल से 700 मीटर दूर थी आखिरी लोकेशन

फिल्ममेकर महेश कलावाडिया उर्फ महेश जीरावाला अहमदाबाद (गुजरात) प्लेन क्रैश के बाद से लापता हैं। उनकी पत्नी हेतल ने कहा, "उनके फोन की आखिरी लोकेशन से पता चला है कि वह दुर्घटनास्थल से 700 मीटर दूर थे।" महेश के हादसे की चपेट में आने की आशंका के चलते उनके परिजनों ने उनकी शिनाख्त के लिए डीएनए सैंपल जमा कराया है।

Load More