प्लेन क्रैश में किस जगह बैठे लोगों के ज़िंदा होने का रहता है चांस
अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश हुआ, जिसमें 242 लोग सवार थे। विशेषज्ञ मानते हैं कि प्लेन के पिछले हिस्से की सीटें ज़्यादा सुरक्षित होती हैं। टाइम मैग्ज़ीन की रिपोर्ट के अनुसार, पिछली सीटों पर मौत का खतरा सिर्फ 28% होता है, जबकि बीच की सीटें सबसे असुरक्षित मानी जाती हैं। हर हादसे की स्थिति अलग होती है।