प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले 125 लोगों का DNA हुआ मैच, अबतक 83 शव परिजनों को सौंपे गए
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सोमवार को बताया कि 12 जून को एअर इंडिया के प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले 125 लोगों का डीएनए मैच हो गया है। उन्होंने कहा, "इनमें से 83 पीड़ितों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।" उन्होंने कहा, "बाकी पीड़ितों के शव जल्द ही उनके परिजन को सौंपे जाएंगे।"