पूल पार्टी करते-करते डूब गया युवक, सामने ही मौज-मस्ती कर रहे थे दोस्त, UP का वीडियो आया सामने
कानपुर (यूपी) में 24-वर्षीय एक युवक स्विमिंग पूल पार्टी के दौरान नहाते हुए डूब गया लेकिन पूल में उसके सामने मौज-मस्ती कर रहे दोस्तों ने उस पर ध्यान नहीं दिया और उसकी मौत हो गई है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें युवक डूबते दिख रहा है। बकौल पुलिस, परिजन ने किसी पर केस दर्ज नहीं कराया है।