पुलिस इतनी नालायक है कि भारत के ड्रोन हमले को बता रही आसमानी बिजली: रावलपिंडी का शख्स

पाकिस्तान के एक शख्स ने रावलपिंडी में भारत के ड्रोन अटैक को लेकर बताया है, "पंजाब पुलिस इतनी नालायक है कि हमले को आसमानी बिजली बता रहे हैं। इन लोगों को झूठ बोलते हुए शर्म नहीं आती है।" शख्स ने बताया, "यहां लोगों के अंदर खौफ फैला हुआ है, लोग अपने बच्चों को लेने के लिए आ रहे हैं।"

Load More