पुलिस ने बताया हाईवे पर थंडर साइन का मतलब, कहा- बहुत से लोग इसके बारे में नहीं जानते

उत्तर प्रदेश के एक ट्रैफिक पुलिस अधिकारी आफाक खान ने हाईवे और एक्सप्रेसवे पर थंडर साइन का मतलब बताते हुए कहा है कि बहुत से लोग इसके बारे में नहीं जानते होंगे। उन्होंने बताया, "इस रोड साइन का मतलब है कि ओवरहेड केबल रोड को क्रॉस करती हुई जा रही है और यह केबल कभी-कभी टूटकर लटक जाती है।"

Load More