पुलवामा हमले के लिए एमेज़ॉन से खरीदा गया था विस्फोटक: ई-कॉमर्स वेबसाइट को लेकर आगाह कर FATF
एफएटीएफ ने अपनी रिपोर्ट में पुलवामा हमले व गोरखनाथ मंदिर हमले का ज़िक्र कर कहा है कि पुलवामा हमले के लिए एमेज़ॉन से विस्फोटक खरीदा गया था और गोरखनाथ मंदिर पर हमला मामले में पेपाल से पेमेंट हुआ था। बकौल एफएटीएफ, अगर ई-कॉमर्स और डिजिटल पेमेंट सर्विसेज़ गलत हाथों में पड़ गईं तो वे आतंकवाद को बढ़ावा दे सकती हैं।