पेशाब के लाल, हरे, पीले, नीले व बैंगनी रंगों का क्या होता है मतलब?
हेमेटोलॉजिस्ट-ऑन्कोलॉजिस्ट डॉक्टर रवि गुप्ता ने बताया है कि सामान्यत: पेशाब का रंग हल्का पीला होता है। उन्होंने बताया कि पेशाब का हरा रंग अधिक विटामिन-बी2 के सेवन, लाल रंग खाने या किडनी स्टोन, नारंगी रंग लिवर समस्या या सप्लिमेंट्स, नीला रंग अधिक कैल्शियम या सप्लिमेंट्स, गाढ़ा रंग यूरिन इन्फेक्शन और बैंगनी रंग कब्ज़ या यूरिन इन्फेक्शन से हो सकता है।