पेशाब पीना क्यों हो सकता है खतरनाक?

'द लिवर डॉक' नाम से मशहूर डॉक्टर साइरिएक एबी फिलिप्स ने अभिनेता परेश रावल के पेशाब पीकर इलाज करने के तरीके को 'खतरनाक' बताया है। उन्होंने कहा, "पेशाब से...ब्लड स्ट्रीम में बैक्टीरिया, टॉक्सिन और हानिकारक तत्व जा सकते हैं।" उन्होंने कहा, "पेशाब में नमक और रसायन होते हैं जिन्हें शरीर बाहर...निकालता है...पेशाब पीने से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।"

Load More