पैसे से जुड़ीं बड़ी गलतफहमियां! जेब को पहुंचा सकती हैं भारी नुकसान
'मनीकंट्रोल' के अनुसार, कई लोग वित्त संबंधी कई मिथकों पर भरोसा करते हैं। इनमें युवाओं को हेल्थ इंश्योरेंस की ज़रूरत नहीं, रिटायरमेंट के बाद इक्विटी में निवेश न करना, टैक्स न देने पर रिटर्न भरना ज़रूरी नहीं, एक ही इनकम सोर्स काफी, म्यूचुअल फंड पूरी तरह सुरक्षित और बच्चों की शादी के लिए माता-पिता को सेविंग करनी चाहिए शामिल हैं।