पैसालो डिजिटल ने SBI के साथ साइन किया को-लेंडिंग अग्रीमेंट, शेयरों में आई 7% की तेज़ी
एनबीएफसी कंपनी पैसालो डिजिटल ने एसबीआई के साथ को-लेंडिंग लोन अग्रीमेंट पर साइन किया है जिसके बाद शुक्रवार को पैसालो डिजिटल के शेयर 7% से अधिक चढ़कर ₹33.75 पर पहुंच गए। कंपनी ने कहा है कि इस अग्रीमेंट का मकसद देशभर के स्मॉल ऐंड मीडियम एंटरप्राइजेज़ (एसएमई) के लिए लोन तक पहुंच आसान बनाना है।