पंजाब कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची जारी; मनीष तिवारी, गुलाम नबी आज़ाद शामिल नहीं
कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों में राज्य से सांसद मनीष तिवारी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता रहे गुलाम नबी आज़ाद को शामिल नहीं किया है। ये कांग्रेस में आंतरिक सुधारों की मांग करने वाले 23 नेताओं में थे। सूची में अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत 30 नेताओं के नाम हैं।