पंजाबी गायक दिलजान की सड़क हादसे में हुई मौत; पंजाब के सीएम अमरिंदर ने जताया शोक
पंजाबी गायक दिलजान (31) की मंगलवार को अमृतसर (पंजाब) में सड़क हादसे में मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करतारपुर जाते वक्त उनकी कार सड़क किनारे खड़े हुए एक ट्रक से टकरा गई थी। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दिलजान की मौत पर शोक जताते हुए कहा, "उनके जैसे युवाओं की सड़क हादसों में मौत होना अत्यंत दुखद है।"