पटना एयरपोर्ट को ईमेल के ज़रिए मिली बम से उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
पटना (बिहार) के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को ईमेल के ज़रिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस के मुताबिक, धमकी के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मेल के आईपी एड्रेस का पता लगाने व भेजने वाले को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, जांच के बाद यह धमकी फर्ज़ी निकली है।