पटना में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान अंधाधुंध फायरिंग, मुखिया के पति समेत 3 लोगों को लगी गोली
पटना (बिहार) के पालीगंज में बुधवार रात एक क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के दौरान अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एक मुखिया के पति (मुखिया प्रतिनिधी) के अलावा 2 दर्शक गोली लगने से घायल हो गए। बकौल रिपोर्ट्स, 2 बाइक पर 4 अपराधी टूर्नामेंट में पहुंचे थे जिनकी तलाश की जा रही है।