पटना में डबल मर्डर, घर में घुसकर मां-बेटी की गोली मारकर की गई हत्या
पटना (बिहार) में सोमवार सुबह अरफाबाद कॉलोनी में आपसी विवाद के चलते घर में घुसकर एक महिला और उसकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। महिला के पति को भी 3 गोलियां लगी हैं और उसकी हालत गंभीर है। बकौल रिपोर्ट्स, मृतक महिला एनएमसीएच की रिटायर्ड नर्स थी। पुलिस के अनुसार, जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे।