पटना में शुरू होगी वॉटर मेट्रो, केंद्र सरकार के मंत्री ने किया एलान
केंद्रीय पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को घोषणा की है कि पटना में वॉटर मेट्रो चलाई जाएगी। पटना में सोनोवाल ने कहा कि बिहार में 500 किलोमीटर जलमार्गों के समुचित विकास के लिए केंद्र सरकार एक महीने के भीतर एक विशेष टास्क फोर्स का गठन करेगी। डेढ़-दो वर्षों में यह सेवा शुरू होने की उम्मीद है।