पठानकोट में लोगों ने लगाए एमपी सनी देओल के 'लापता' होने के पोस्टर, कहा- वह कभी नहीं आए

पंजाब के पठानकोट में लोगों ने घरों की दीवारों, रेलवे स्टेशन और कई वाहनों पर अभिनेता और गुरदासपुर के बीजेपी सांसद सनी देओल के ‘लापता’ होने के पोस्टर लगा दिए हैं। एक स्थानीय शख्स ने कहा, “सांसद बनने के बाद वह कभी गुरदासपुर नहीं आए…उन्होंने कोई औद्योगिक विकास नहीं किया और ना ही केंद्र की कोई योजना यहां ला पाए।”

Load More