पड़ोसी की हत्या कर फ्रांस के शख्स ने शव के किए टुकड़े, 'नेपाली पद्धति' से पकाकर लगाया ठिकाने
फ्रांस के एक रेस्टोरेंट मालिक और उसकी पार्टनर ने पड़ोसी की हत्या कर शव के टुकड़ों को पकाने की बात स्वीकार की है। बकौल आरोपी, अपराध छुपाने के लिए पड़ोसी के शव के कुछ टुकड़ों को जला दिया था जबकि कुछ को नेपाल में सीखी गई एक पद्धति के अनुसार सब्ज़ियों के साथ पकाया था ताकि बदबू न आए।