पढ़ाई पूरी करने के लिए भारतीय छात्रों की चीन वापसी की प्रक्रिया शुरू हुई: विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय छात्रों की पढ़ाई पूरी करने के लिए चीन वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बागची ने कहा कि छात्रों को उनके विश्वविद्यालयों से संपर्क बनाए रखने को कहा गया है। हाल ही में चीन ने बताया था कि 1300 से ज़्यादा भारतीय छात्रों को वीज़ा दिया गया।