पति को यूपी में नशीली लस्सी पिलाकर आधी रात को प्रेमी के साथ भागी नई नवेली दुल्हन
हापुड़ (यूपी) में शादी के 50 दिन बाद एक नई नवेली दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। उसने अपने पति व ससुरालवालों को नशीली लस्सी पिलाकर बेहोश कर दिया था और वह अपने साथ ससुराल के सारे गहने और नकदी ले गई थी। महिला व उसका प्रेमी भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे।