पति ने मज़दूरी कर पढ़ाया-लिखाया, सरकारी नौकरी लगते ही साथ रहने से मुकरी राजस्थान की महिला
भरतपुर (राजस्थान) के एक शख्स ने ज़िला कलेक्टर से शिकायत की है कि उसने मज़दूरी कर पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और अब सरकारी शिक्षिका बनने के बाद वह साथ नहीं रहना चाहती। बकौल शख्स, पत्नी ने परिवार संभालने की बात कही थी व उसने भर्ती के दस्तावेज़ों में खुद को अविवाहित बताकर तथ्य छिपाए। महिला के अनुसार, उसका बाल-विवाह हुआ था।