पति ने समझौतानामा लिखवाकर पत्नी के प्रेमी से यूपी में कराई उसकी शादी

कानपुर देहात (यूपी) में एक शख्स ने अपनी पत्नी की उसके प्रेमी से शादी करा दी है। शख्स ने पत्नी से एक समझौतानामा भी लिखवाया है कि इस शादी के बाद दोनों के बीच कोई संबंध नहीं रहेगा। गौरतलब है, शख्स की शादी 2010 में हुई थी और उसका 12 साल का बेटा भी है।

Load More