पता नहीं ऐसा क्यों किया, बताया नहीं: परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' छोड़ने पर प्रियदर्शन
फिल्म 'हेरा फेरी-3' के निर्देशक प्रियदर्शन ने अभिनेता परेश रावल के फिल्म छोड़ने को लेकर कहा है, "मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ...उन्होंने हमें बताया नहीं।" प्रियदर्शन ने कहा, "मैंने परेश से बात की थी...उन्होंने कहा था...वह फिल्म करेंगे।" अक्षय कुमार द्वारा परेश को लीगल नोटिस भेजने पर उन्होंने कहा, "अक्षय के पैसे लगे हैं...इसलिए उन्होंने यह ऐक्शन लिया।"