पतंजलि को क्यों वापस मंगवाना पड़ रहा है अपना लाल मिर्च पाउडर?

एफएसएसएआई के आदेश के बाद योगगुरु रामदेव की पतंजलि फूड्स को 200 ग्राम के पैक में बेचे जाने वाले 4,000 किलोग्राम लाल मिर्च पाउडर को वापस मंगाना पड़ रहा है। इन पैकेट्स में पेस्टीसाइड अधिकतम सीमा के अनुरूप नहीं था। दरअसल, एफएसएसएआई ने लाल मिर्च पाउडर सहित विभिन्न खाद्य पदार्थों के लिए पेस्टीसाइड की अधिकतम सीमा निर्धारित कर रखी है।

Load More