पत्नी का फैसला था: शादी के रिसेप्शन में पत्नी के घूंघट में रहने को लेकर हुई आलोचना पर खान सर

मशहूर शिक्षक खान सर ने शादी के रिसेप्शन में पत्नी एएस खान के घूंघट में रहने को लेकर हुई आलोचना का जवाब दिया है। उन्होंने कहा, "यह मेरी पत्नी का ही निर्णय था, पत्नी का कहना था कि यह मेरा बचपन का शौक था कि जब दुल्हन बने तो घूंघट में रहे...हम उनको समझाए भी थे लेकिन वह जीत गईं।"

Load More