पत्नी की मौत से बेखबर शख्स बेंगलुरु में 2 दिन तक लाश के पास खाता-पीता रहा, मारा था थप्पड़

बेंगलुरु में एक 20-वर्षीय युवक अपनी 22-वर्षीय गर्भवती पत्नी की मौत से बेखबर होकर 2 दिन तक उसके शव के पास खाना खाता और शराब पीता रहा। पुलिस के मुताबिक, उसने पत्नी से झगड़ा किया था और उसे थप्पड़ मारा था जिसके बाद वह काम पर चला गया और रात में लौटकर शराब पी और खाना खाया।

Load More