पत्नी के साथ मिलकर होम लोन लेने पर मिल सकते हैं ये बड़े फायदे
रिपोर्ट्स के अनुसार, पत्नी को होम लोन में को-एप्लिकेंट बनाने से कई बड़े फायदे मिलते हैं। इसमें ब्याज दर पर छूट, टैक्स में डबल छूट, बड़ी रकम का लोन मिल पाना, रिपेमेंट का बोझ बंट जाना, लोन जल्दी अप्रूव होना, क्रेडिट स्कोर में सुधार होना और फाइनेंशियल डिसिप्लिन में मदद मिलना शामिल है।