पत्नी कभी नहीं पूछती कि मैं कितना कमाता हूं: 'KGF' फेम ऐक्टर यश
फिल्म 'केजीएफ' फेम साउथ ऐक्टर यश ने बताया है कि उनकी पत्नी राधिका ने हमेशा उनका साथ दिया है। उन्होंने कहा, "उसने (पत्नी) मुझसे कभी यह नहीं पूछा कि मुझे फिल्म से क्या मिल रहा है? या मैंने कितने पैसे कमाए?...वह बस यही पूछती है कि 'तुम खुश हो?'। उन्होंने कहा, "मेरा लाइफ पार्टनर बनना आसान नहीं है।"