पत्नी ज्योति से विवाद पर पहली बार सामने आए पवन सिंह, भावुक होकर बोले- मर्द का दर्द...

पत्नी ज्योति संग विवाद पर पहली बार मीडिया से बात करते हुए पवन सिंह भावुक हो गए और कहा, "मर्द का दर्द किसी को नहीं दिखता है।" उन्होंने बताया, "ज्योति के पिता ने कहा था- 'उसे विधायक बना दो फिर भले ही छोड़ देना'।" उन्होंने कहा, "विधायक बनने की चाह में वह इतना गिर सकती हैं कभी सोचा नहीं था।"

Load More