पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को फावड़े से काटा, दिल्ली के युवक के मर्डर की सुलझी गुत्थी
कोटद्वार (उत्तराखंड) में 5 जून को मिले अज्ञात शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक की पहचान दिल्ली निवासी रविंद्र कुमार के रूप में हुई है। बकौल पुलिस, रविंद्र को उसकी पत्नी और प्रेमी ने मिलकर मारा था। उसे पहले शराब पिलाई गई और फिर गले व सीने पर फावड़े से वार कर हत्या की गई थी।