पत्रकार ने कहा- पंत को निकाल सकती है LSG क्योंकि ₹27 करोड़ अधिक लग रहे; पंत ने दी प्रतिक्रिया

एक पत्रकार ने X पर कहा कि एलएसजी आईपीएल 2026 से पहले ऋषभ पंत को रिलीज़ कर सकती है क्योंकि उन्हें लगता है कि पंत के लिए ₹27 करोड़ बहुत ज़्यादा हैं। इसपर पंत ने कहा, "मैं समझता हूं कि फेक न्यूज़ से कंटेंट अधिक आकर्षक लगता है लेकिन हर चीज़ को फेक मत बनाइए। थोड़ी समझदारी और विश्वसनीयता लाइए।"

Load More