पत्रकार ने पूछा 'बॉयकॉट तुर्किए' से जुड़ा सवाल; आप बोलिए-आप बोलिए करते रह गए कांग्रेस नेता
कांग्रेस की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और जयराम रमेश से 'बॉयकॉट तुर्किए' से जुड़ा सवाल पूछा। इसके बाद दोनों नेता एक-दूसरे की तरफ माइक करते हुए 'आप बोलिए- आप बोलिए' कहते दिखे। दरअसल, तनाव के बीच पाकिस्तान का समर्थन करने को लेकर भारत में 'बॉयकॉट तुर्किए' की मुहीम चल रही है।