पत्रकार बोलीं- पाक के लिए सिर्फ विराट का रिटायरमेंट अच्छी खबर रही; अमिताभ ने किया रिऐक्ट

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने X पर उस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी जिसमें एक पत्रकार कह रही हैं, "पिछले हफ्ते पाकिस्तान के लिए बस एक अच्छी खबर रही कि विराट रिटायर हो गए।" अमिताभ ने इस वीडियो को स्माइली इमोजी '😂😂😂' के साथ शेयर किया है। गौरतलब है, विराट कोहली ने बीते दिनों टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था।

Load More