पद्मश्री विजेता ICAR के पूर्व चीफ अय्यप्पन की हुई मौत, कावेरी नदी में मिले मृत

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के प्रमुख बनने वाले पहले गैर-फसल वैज्ञानिक डॉक्टर सुब्बन्ना अय्यप्पन (70 वर्ष) शनिवार को मांड्या (कर्नाटक) के श्रीरंगपटना के पास कावेरी नदी में मृत पाए गए। पुलिस ने पद्मश्री पुरस्कार विजेता अय्यप्पन की मौत में किसी साज़िश की संभावना से इनकार किया है और उनकी संदिग्ध मौत की जांच शुरू कर दी है।

Load More