परीक्षा में रिज़ल्ट की अहमियत है, कितनी पेंसिल टूटीं इसकी नहीं: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान कहा है, "विपक्ष पूछ रहा है कि युद्ध में हमारे कितने फाइटर जेट गिरे लेकिन उन्होंने यह नहीं पूछा कि हमने दुश्मनों के कितने जेट मार गिराए?" उन्होंने कहा, "परीक्षा में रिज़ल्ट की अहमियत होती है...कितनी पेंसिल टूटीं या कितने पेन खोये? ये पूछना बेईमानी है।"

Load More