परेशान व स्तब्ध हैं: सीमेंट इकाई के लिए 3,000 बीघा जमीन आवंटन पर गुवाहाटी हाईकोर्ट
गुवाहाटी हाईकोर्ट ने सोमवार को कहा कि वह असम के आदिवासी बहुल दीमा हसाओ ज़िले में निजी सीमेंट इकाई के लिए 3,000 बीघा (करीब 1,000 एकड़) जमीन आवंटित किए जाने से 'परेशान और स्तब्ध' है। बाइस लोगों द्वारा दायर रिट याचिका की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा, "कोर्ट सिर्फ यह रिकॉर्ड देखना चाहती है कि नीति कैसे बनाई गई।"