परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' छोड़ने पर फैन बोला- सर मैं नस काट लूंगा, वापस लो फैसला

ऐक्टर परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' छोड़ने की पुष्टि करने वाले पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट किया, "सर मैं नस काट लूंगा, अपना फैसला वापस लीजिए। पैसे ज़्यादा चाहिए तो हम हेरा फेरी फैन क्लब क्राउडसोर्स कर देंगे।" वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा, "बाबूराव के बिना हेरा फेरी की कल्पना करना मुश्किल है।"

Load More