परेश रावल ने अक्षय की टीम को भेजा जवाब, कहा- जवाब पढ़ेंगे तो सारी बहस शांत हो जाएगी
ऐक्टर परेश रावल ने फिल्म 'हेरा फेरी 3' छोड़ने के बाद हुए विवाद के बीच अक्षय कुमार की टीम को जवाब भेजा है। उन्होंने 'X' पर लिखा, "मेरे वकील अमित नाइक ने मेरे टर्मिनेशन और फिल्म से बाहर निकलने के बारे में उचित जवाब भेजा है। एक बार जब वे (क्रू) मेरा जवाब पढ़ लेंगे तो...सारी बहस शांत हो जाएगी।"