पर्सनल लोन लेना होगा और भी कठिन, नियमों को सख्त करने की तैयारी में RBI
आरबीआई ने बैंकों को बिना कुछ गिरवी रखे दिए जाने वाले लोन (पर्सनल व क्रेडिट कार्ड) की नीतियों को सख्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत क्रेडिट स्कोर के अनुसार लोन की सीमा तय करनी होगी। इसके अलावा किसी ने पहले होम या ऑटो लोन लिया है तो उसे पर्सनल लोन देते समय सावधानी बरतने को कहा गया है।