परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन; 'मोहब्बतें' कई वजहों से खास: 20 साल पूरे होने पर अमिताभ
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ‘मोहब्बतें’ के 20 साल पूरे होने के मौके पर फिल्म की एक क्लिप ट्विटर पर शेयर की है। अमिताभ ने लिखा, “परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन…मोहब्बतें कई कारणों से खास है...इस खूबसूरत लव स्टोरी के 20 साल (पूरे), भावनाओं का एक रोलर-कोस्टर।" वहीं, यश राज फिल्म्स के इंस्टाग्राम पेज पर भी 'मोहब्बतें' की क्लिप शेयर की गई है।