परप्लेक्सिटी ने अपना AI ब्राउज़र 'कोमेट' विंडोज़ यूज़र्स के लिए किया लॉन्च
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने अपने एआई ब्राउज़र 'कोमेट' को विंडोज़ यूज़र्स के लिए लॉन्च कर दिया है। कंपनी के सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने X पर पोस्ट कर कहा कि विंडोज़ वर्जन तैयार है और शुरुआती टेस्टर्स को इनविटेशन भेजे जा चुके हैं। इससे पहले कोमेट सिर्फ एप्पल सिलिकॉन वाले मैक यूज़र्स के लिए उपलब्ध था।