पवन सिंह ने कहा- मोनिका मिश्रा को भगवान 'सिंह' बना देते तो कुछ सोचता; लोगों ने दी प्रतिक्रिया

भोजपुरी स्टार पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें वह ऐक्ट्रेस मोनिका मिश्रा को लेकर कह रहे हैं, "काश भगवान इनको मोनिका सिंह बना देते तो मैं कुछ सोचता और करता आगे पीछे।" इस पर एक X यूज़र ने कहा, "यह स्टारडम नहीं, साफ-साफ बदतमीज़ी है।" दूसरे ने लिखा, "घोर जातिवाद से ग्रसित हैं।"

Load More