पवन सिंह संग रिश्ते पर बोलीं अक्षरा सिंह, 'एक बार जहां थूक दिया वहां चाटती नहीं'
भोजपुरी ऐक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में भोजपुरी स्टार पवन सिंह से रिश्ते पर बात की है। उन्होंने कहा, "ये नाम मुझसे चिपक गया है...अब ये 'रात गई बात गई' है।" ब्रेकअप के बाद पवन सिंह से मुलाकात पर अक्षरा ने कहा, "अक्षरा सिंह नाम है मेरा...एक बार थूक दिया तो वहां चाट नहीं सकती मैं।"