पवित्र पर्वत पर अर्धनग्न होकर पोज़ देने वाले 24 वर्षीय पर्यटक को बाली से वापस भेजा गया

इंडोनेशिया के बाली में पवित्र पर्वत 'माउंट अगुंग' पर अर्धनग्न होकर पोज़ देने वाले एक 24 वर्षीय रूसी पर्यटक को वहां से वापस भेज दिया गया है। यूरी चिलीकिन नामक पर्यटक ने बाद में माफी मांगते हुए एक वीडियो में कहा, "मैं अपनी हरकतों के लिए कोई बहाना नहीं बनाऊंगा। ऐसा सिर्फ और सिर्फ मेरी जहालत की वजह से हुआ।"

Load More